दूध के 38 में से 8 सैंपल में मिला 25 फीसदी पानी

Thursday, Jun 20, 2019 - 12:06 PM (IST)

मोहाली (राणा): ‘मिशन तंदरुस्त पंजाब’ और पंजाब डेयरी विकास बोर्ड की ओर से चलाई जा रही दूध खपतकार जागरूकता मुहिम के तहत फेज-2 में दूध जांच कैंप लगाया गया। इसका उद्घाटन समाज सेवी निर्मल सिंह ने किया। 

 

इस मौके राजीव संधू, सिमर कौर, जसविंदर कौर, हरजिंदर कौर, परमजीत कौर, भगत सिंह, मनप्रीत सिंह समेत अन्य मौजूद थे। डेयरी टैक्नोलॉजिस्ट दर्शन सिंह ने बताया कि दूध खपतकार जागरूकता मुहिम अधीन मोबाइल लैबोरेटरी के द्वारा दूध के 38 सैंपल टैस्ट किए गए, जिनमें से 8 सैंपलों में पानी की मिलावट पाई गई, जिसकी मात्रा 14 से 25 प्रतिशत तक थी। 

 

पानी की मिलावट के अलावा किसी भी सैंपल में हानिकारक केमिकल व बाहरी पदार्थ नहीं पाया गया। दर्शन सिंह ने बताया कि दूध खपतकारों को दूध के सैंपल टैस्ट करने बाद में नतीजे लिखित रूप में मौके पर ही मुफ्त दिए गए। 

pooja verma

Advertising