25 लाख की गाड़ी 3 लाख में बेची

Friday, Oct 09, 2015 - 01:40 AM (IST)

 जीरकपुर (गुरप्रीत): चोरी का नया मामला सामने आया है। करीब एक वर्ष पहले जीरकपुर-पटियाला रोड पर लक्की ढाबे के पास पिस्तौल के बल पर कानपुर निवासी एक व्यापारी से फॉच्र्यूनर गाड़ी लूटे जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए एक आरोपी ने कबूला कि यह गाड़ी उसने और उसके तीन साथियों ने ही लूटी थी और तीन लाख रुपए में बेच दी थी।

मामले की जांच कर रहे इंस्पैक्टर कुलदीप चंद ने बताया कि 17 अक्तूबर 2014 की रात को वरना कार में सवार चार युवकों ने कानपुर से अपनी रिश्तेदारी में आए व्यापारी गुरविंद्र सिंह गिल की गाड़ी लूट ली थी। इस मामले में काफी अरसा बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग रहा था। इस बीच, पटियाला सी.आई.ए. स्टाफ ने तीन युवकों को लूट के एक अन्य मामले में 14 अप्रैल 2015 को गिरफ्तार किया। उन्होंने पटियाला पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने जीरकपुर में फॉच्र्यूनर कार भी लूटी थी। पटियाला पुलिस से यह सूचना मिलने के बाद आज जीरकपुर पुलिस एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। एस.एच.ओ. दीपइंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि जीरकपुर से फॉच्र्यूनर लूटने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी गुरइंद्र सिंह बावा उर्फ काला (40) निवासी गांव करतारपुर जिला पटियाला है। उस पर पंजाब व हरियाणा में कत्ल, जानलेवा हमला करने व लूटपाट के करीब 27 केस दर्ज हैं। इस गिरोह का दूसरा मैंबर रणजीत सिंह उर्फ फौजी (45) निवासी बहादुरपुर छन्ना जिला पटियाला है, जो करीब 13 वर्ष फौज में रहा और भुक्की के एक केस में जेल गया था। इसकी मुलाकात अम्बाला जेल में बावा से हुई थी।  इसके अलावा रनीश ठाकुर (30) निवासी वार्ड नंबर-9 कालेज कालोनी डेराबस्सी इस गिरोह का सदस्य है, जिसके खिलाफ कुल 11 केस दर्ज हैं। एक अरोपी राजा निवासी चंडीगढ़ फरार है। तीनों अरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वारदात की रात को वह राजा की वरना कार में जीरकपुर आए थे। गिरोह के सरगना बावा ने राजा की पिस्तौल से गोली चलाई थी और चारों दोनों गाडिय़ों में डेराबस्सी कालेज कालोनी में अनीश के घर आ गए। घर के बाहर चारों ने शराब पी और गाड़ी में ही सो गए। सुबह राजा वरना कार लेकर चंडीगढ़ चला गया और बावा फॉच्र्यूनर कार लेकर पटियाला आ गया। उसने फॉच्र्यूनर कार अमरीक सिंह निवासी घग्गा नामक एक स्मगलर को बेच दी। अमरीक ने इसमें राजस्थान से भुक्की व अफीम लाकर स्मगलिंग शुरू कर दी। 11 नवम्बर 2014 को राजस्थान से तस्करी करते हुए रास्ते में रोहतक के पास हादसा हो गया।  जीकरपुर पुलिस ने यह गाड़ी कब्जे में लेकर उसके मालिक को सौंप दी  है।
Advertising