2471 वैंडर्स ने लिया अलॉट की गई साइट्स का पजेशन

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 09:39 AM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र) : नगर निगम का नॉन-वैंडिंग जोन को वैंडर्स मुक्ति का अभियान रविवार को भी जारी रहा। इस ऑप्रेशन में प्रशासन व पुलिस उसका साथ दे रहे हैं। 

अभियान के तीसरे दिन के दौरान विभिन्न वैंडिंग जोन के लिए 2471 वैंडर्स ने बैठने के लिए निगम से चिन्हित साइट पर कब्जा (पजेशन) लिया। पहले दिन यह आंकड़ा 4977 था, दूसरे दिन को 1996 था। वहीं, अभियान में अवैध वैंडरों पर नकेल कसते हुए सामान जब्त कर ट्रक लोडकिए गए।

यहां 650 ने लिया पजेशन :
वहीं, अकेले सैक्टर-15 में सबसे ज्यादा 650 वैंडर्स ने बैठने के लिए पजेशन लिया। पहले दिन इस सैक्टर में यह आंकड़ा 936 था, उसके अगले दिन 485 था। इसी तरह तीसरे दिन धनास कालोनी में 305, आई.टी. पार्क में 250 और सैक्टर-41 में तीसरे दिन 108 वैंडर्स ने कागजों के आधार पर कब्जा लिया। 

मनीमाजरा में 52, डड्डूमाजरा कॉलोनी में 23 वैंडर्स ने पजेशन लिया। वैंडर्स को प्रोविजनल सर्टीफिकेट भी दिए जा रहे हैं। इस कड़ी में निगम के वैंडिंग सैल में टीम जुटी हुई है।

वैंडर्स मुक्ति के बाद पहला रविवार :
निगम के वैंडर्स मुक्ति के अभियान के बाद सिटी ऑफ हार्ट सैक्टर-17 के प्लाजा में पहले रविवार में शहरवासी बिना किसी रुकावट के शोरूम, दुकानों के आगे घूमे। यही स्थिति 19, 22 के प्रमुख बाजारों में देखने को मिली। अमूमन यहां पर वैंडर्स की मौजूदगी में खासी भीड़ होती थी और बाजार में शॉपिंग के लिए आते लोगों को पैर रखने की जगह तक नहीं मिलती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News