प्रॉपर्टी टैक्स न देने पर 200 लोगों को नोटिस

Friday, Jul 20, 2018 - 07:43 PM (IST)

नयागांव (मुनीष): प्रॉपर्टी टैक्स न भरने पर नगर काऊंसिल ने नया गांव में करीब 200 लोगों को नोटिस जारी किए हैं। काऊंसिल कर्मचारी लिस्ट बनाकर डोर टू डोर नोटिस दे रहे हैं। अगर कोई नोटिस नहीं लेता या मकान मालिक मौके पर नहीं मिलता है तो उसके मकान के बाहर ही काऊंसिल कर्मी नोटिस चिपका रहे हैं। अगर कोई प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरता है, तो उसकी प्रॉपर्टी सील भी की जा सकती है। 

 

2013-14 से सरकार के आदशों पर प्रॉपर्टी टैक्स लागू किया गया है। नोटिस सर्व होने के बाद 7 दिन के भीतर टैक्स भरना पड़ेगा। ई.ओ. वी.के. जैन का कहना है कि नोटिस देने के बावजूद अगर कोई टैक्स नहीं भरता है तो उसकी प्रॉपर्टी को संबंधित विभाग के नियमों के अनुसार सील भी किया जाएगा।

Punjab Kesari

Advertising