पी.यू. सीनेट चुनाव :19-20 फीसदी हुआ मतदान

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2016 - 08:33 AM (IST)

चंडीगढ़ (रश्मि): पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट के रविवार को हुए चुनाव में काफी कम वोटिंग हुई। वहीं सभी बूथों के वोट रविवार को पूरे कंपाईल नहीं हो पाए क्योंकि चुनाव चंडीगढ़के अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू व दिल्ली में भी हुएथे। इन सभी जगहों  पर कुल मिलाकर 270 पोलिंग बूथ बने थे। इनमें से करीब 230 बूथों की वोटिंग देर शाम तक कंपाईल हो पाई जिसके तहत सामने आया कि कुल 19 से 20 फीसदी हो वोटिंग हुई है। पंजाब के रूरल एरिया में 25 प्रतिशत वोटिंग हुई। हालांकि अभी जिन पोलिंग बूथों के वोट कंपाईल नहीं हुए है वह सोमवार को कंपाईल हो जाएंगे। सत्र 2012 में सीनेट के चुनावों की वोटिंग 26 फीसदी हुई थी। इस बारे में रजिस्टरार जी.एस. चड्डा ने कहा कि कुछ बूथों के मतदान अभी कंपाईल नहीं हो पाए हैं। सोमवार को सभी बूथों के मतदान कंपाईल हो जाएंगे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News