एस.पी. समेत 20 जवानों को मिली एसटैंशन

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 12:22 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील राज) : पुलिस विभाग ने 31 मई को रिटायर  होने वाले एस.पी. रोशनलाल समेत 17 इंस्पैक्टर व दो सब इंस्पैक्टरों की सर्विंस की सर्विस शुक्रवार बड़ा दी गई है। चंडीगढ़ प्रशासन ने आदेश जारी किए. की  3 मई को रिटायर होने वाले एस.पी. रोशन लाल की सर्विस अगले पंजाब से आने वाले आदेश तक जारी रहेगी।

 

इसके अलावा 31  मई को रिटायर होने वाले 7 इंस्पैक्टरों और दो सब इंस्पैक्टों को 30 सितम्बर तक\ एक्सटैंशन मिली है। चार महीने की एक्सटैंशन पाने बालों में इंस्पैक्टर हरदीप सिंह, महिपाल, मेहर चंद, शिव सिंह, सुखविंदर सिंह, बलबीर सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, जयकिशन, राम सिंह, दर्शन सिंह, भीम सिंह,
रामफल, राजपाल, गुरविंदर सिंह, राज सिंह और सब इंस्पैक्टर सतनाम सिंह व बलबीर सिंह शामिल हैं।

 

सतविंदर बने इंस्पैटर
हीनियस केस सुलझाने और बेहतर सेवाएं देने पर क्राइम ब्रांच में तैनात सब इंस्पैटर सतविंदर सिंह को डी.जी.पी. संजय बेनीवाल ने ओ.आर.पी. रैंक देकर शुकवार को इंस्पैटर प्रोमोट कर दिया है। इस दौरान उन्हें किसी तरह का मोंटेरी बैनीफिट नहीं मिलेगा। पुलिस विभाग ने बताया कि ए.एस.आई. भर्ती होने के बाद उन्होंने अहम यूनिटों में ड्यूटी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News