अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

Sunday, Dec 11, 2016 - 09:28 AM (IST)

मोहाली/डेराबस्सी (राणा/गुरप्रीत): मई में खुले डेराबस्सी फ्लाई ओवर पर शनिवार सुबह करीब 11 बजे रेलिंग से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई, जिससे मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नवदीप शर्मा (23) पुत्र शुकल कुमार शर्मा वासी गांव जीओरा, थाना बेदंता, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के तौर पर हुई है। जानकारी मुताबिक नवदीप अपने दोस्त की बाइक मांगकर जीरकपुर से कॉलेज जा रहा था। वह पुल पर भी बाईक काफी तेज चला रहा था। स्पीड़ अधिक होने के कारण वह बाइक पर से संतुलन खो बैठा और रेलिंग से जा टकराया। उसका सिर पुल की रेलिंग से लगा जबकि बाइक 100 मीटर दूर तक घिसटते हुए गई। सोनू सेठी के अनुसार घटना के बाद उन्होंने नैशनल हाइवेज की एम्बुलैंस बुलाई पर उन्होंने युवक को मृत बताकर उसने ले जाने से मना कर दिया। बाद में सोनू सेठी ने अपनी खुद की एम्बुलैंस में शव को डेराबस्सी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। आई.ओ. मेवा सिंह के अनुसार मृतक के मामा करमलाल कर्मा के ब्यान पर सी.आर.पी.सी. 174 के तहत केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  

वहीं शुक्रवार देर शाम अपने काम से घर लौट रहे एक 47 साल के स्कूटर सवार व्यक्ति को गाड़ी ने टक्कर मार दी। गंभीर जख्मी हुए व्यक्ति को राहगिर इलाज के लिए फेज-6 अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जख्मी को मृतक ऐलान दिया। मिृतक की पहचान परमजीत सिंह निवासी फेज-11 के रुप में हुई है जोकि कारपेंटर का काम करता था। प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम करीब 7 बजे परमजीत सिंह अपनी दुकान बंद करके स्कूटर पर फेज-11 घर को जा रहा था। जब वह बावा वाइट हाउस के नजदीक पहुंचा तो दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी। गंभीर जख्मी हुए परमजीत को फेज-6 के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत रास्ते में ही हो गई थी। पुलिस को मामले की सूचना दी गई पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Advertising