डेराबस्सी में खुलेंगी 2 और अदालतें

punjabkesari.in Monday, May 09, 2016 - 09:57 AM (IST)

डेराबस्सी, (गुरप्रीत): डेराबस्सी में दो और अदालतें खोली जाएंगी जिससे यहां अदालतों की संख्या कुल पांच हो जाएगी। इन अदालतों के लिए मजिस्ट्रेटों की नियुक्त भी हो चुकी है जो फिलहाल ट्रेनिंग पर चल रहे हैं।
यह जानकारी हाइकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज एसके गुप्ता ने दी। जस्टिस एसके गुप्ता डेराबस्सी सब डिवीजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट की इंस्पेक्शन करने आए थे। उनके साथ मोहाली की सेशन जज अर्चना पुरी के अलावा डेराबस की कोर्ट के सीनियर डिवीजन की सिविल जज बलजिंदर कौर धालीवाल, जूनियर डिवीजन की सिविल जज सोनाली सिंह व सिविल जज राजकरण भी मौजूद थे।
इससे पहले बार एसोसिएशन के प्रधान संजय चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वकीलों ने कहा कि डेराबस्सी ज्यूडीशियल कोर्ट एवं एग्जीक्यूटिव कोर्ट, दोनों तहसील काम्पलैक्स से देवीनगर में प्रस्तावित ज्यूडीशियल काम्पलैक्स में शिफ्ट किए जाएं। दोनों कोर्ट शिफ्ट होने से लोगों को न केवल जाम व पार्किंग समस्याओं से मुक्ति मिलेगी, बल्कि खुली जगह भविष्य की प्लानिंग के लिए कहीं बेहतर है। हाइकोर्ट के इंस्पैक्टिंग जज गुप्ता ने इन मसलों के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News