2 प्रिंसीपलों को रिवर्ट कर बनाया लैक्चरार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 01:37 AM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मिद): शिक्षा विभाग यू.टी. में पंजाब से डैपुटेशन पर आए दो प्रिंसीपल्स को पंजाब सरकार ने प्रिंसीपल से लैक्चरार बना दिया है। अब इनको चंडीगढ़ से वापस पंजाब जाना होगा। इनमें सरकारी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल मनीमाजरा काम्पलैक्स के प्रिंसीपल राजेश कुमार और सरकारी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-44 की प्रिंसीपल आशा रानी हैं। राजेश कुमार 2009 व आशा रानी 2012 में यहां डैपुटेशन पर आई थीं।

गौरतलब है कि पंजाब के शिक्षा विभाग ने 2009 और 2012 में वोकैशनल लैक्चरार्स को 15 प्रतिशत कोटे के तहत प्रिंसीपल बना दिया था और उनसे यह भी लिखवा लिया था कि अगर किसी कारण यह रूल गलत निकलता है तो उनको रिवर्ट कर दिया जाएगा। पंजाब सरकार ने 23 अक्तूबर, 2016 को अपना यह फैसला वापस ले लिया और 168 वोकैशनल मास्टर और लैक्चरार्स, जिनको हैड और प्रिंसीपल बनाया था, रिवर्ट करके लैक्चरार और मास्टर बना दिया है। यू.टी. कैडर एजुकेशनल इम्प्लाइज यूनियन के प्रधान स्वर्ण सिंह कंबोज और महासचिव राकेश पुरी ने मांग की है कि राजेश कुमार और आशा रानी को यू.टी. शिक्षा विभाग भी रिवर्ट करके तुरंत वापस उनके मूल राज्य पंजाब भेजे और इन पोस्ट पर यू.टी. के सीनियर लैक्चरार्स को प्रिंसीपल बनाए।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News