कार की डिग्गी से 2 लाख रुपए व लैपटॉप चोरी

Sunday, Nov 29, 2015 - 01:54 AM (IST)

 पंचकूला, (मुकेश): पंचकूला के सैक्टर-11 में एल.जी. इलैक्ट्रोनिक्स नाम से शोरूम चलाने वाले नरेश गोयल की कार की डिग्गी में रखे करीब दो लाख रुपए और लैबटॉप का बैग लेकर एक शख्स फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात शोरूम बंद कर सारे दिन की सेल के इकट्ठा हुए करीब दो लाख रुपए लेकर नरेश कुमार अपनी कार से पंचकूला से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था। रास्ते में सैक्टर-16 स्थित पैट्रोल पंप के पास मार्कीट में कार के टायर का पंक्चर लगवाने के लिए रुके। कार के इंजन से कुछ तेल लीक हो रहा था, जिसे देखने के लिए वह आगे गए और पीछे से डिग्गी खोलकर किसी ने बैग निकाल लिया। उसी बैग में एक लैबटॉप व करीब 2 लाख रुपए थे। पुलिस का मानना है कि कार की डिग्गी से बैग चुराने वाले शख्स पहले से कार के आस पास घूम रहे होंगे। इसलिए मौका पाकर उसने वारदात को अंजाम दिया।  सैक्टर-16 स्थित पुलिस चौकी के इंचार्ज नायब सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।

Advertising

Related News

ASI के साथ भयानक सड़क हादसा, 2 अन्य घायल

अहम खबर: डेरा ब्यास जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलने जा रही ये 2 स्पेशल ट्रेनें

पंजाब में बिजली चोरी पर 296 एफ.आई.आर दर्ज

स्वास्थ्य मंत्री ने 600 करोड़ रुपए के बकाये के दावे को किया खारिज

Punjab में आज: Famous पंजाबी गायक एयरपोर्ट पर गिरफ्तार तो वहीं ड्रग इंस्पेक्टर करोड़ों रुपए के साथ काबू, पढ़ें Top 10

Haryana Assembly Election: चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्‍यु होने पर परिजनों को मिलेगी अनुग्रह राशि ,सरकार देगी इतने लाख रुपये

हरियाणा के दो करोड़ 80 लाख लोगों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को भाजपा सरकार लगातार पूर्ण कर रही : नायब सैनी