चंडीगढ़ पुलिस के दो इंस्पेक्टर हुए डीएसपी प्रमोट
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 07:53 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील) : यूटी पुलिस में डीएसपी पद पर प्रमोट होने की आस लगाए इंस्पेक्टरों के लिए अब प्रमोशन के रास्ते खुल गए हैं। प्रशासन ने यूटी पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों को प्रमोट कर डीएसपी बना दिया है। जिन 2 इंस्पेक्टरों को डीएसपी पद पर प्रमोट किया गया है, उनमें इंस्पेक्टर उम्रराव और हरिदत्त शामिल हैं। उनकी प्रमोशन के आर्डर बुधवार को गृह सचिव अनुराग अग्रवाल ने चंडीगढ़ पुलिस विभाग को जारी कर दिए है। दोनों इंस्पेक्टर की पीन सरेमनी डीजीपी तजिंदर सिंह लूथरा के विदेश से वापिस आने के बाद सोमवार को होगी।
2009 में हुए इंस्पेक्टर प्रमोट :
इंस्पेक्टर हरिदत और उम्रराव सिंह चंडीगढ़ पुलिस में बतौर एएसआई तीन अप्रैल 1989 को भर्ती हुए थे। पुलिस विभाग ने उन्हें 1993 में सब इंस्पेक्टर की प्रमोट किया था। अलग अलग यूनिटों में काम करने के बाद पुलिस विभाग ने उन्हें सात अक्तूबर 2009 में इंस्पेक्टर प्रमोट कर दिया था। इंस्पेक्टर उम्रराव की डयूटी आर्थिक अपराध शाखा, ऑपरेशन सेल, क्राइम ब्रांच और पुलिस स्टेशन में रही है।
साइबर सेल में रहते हुए कई केस किए सोल्व :
वहीं इंस्पेक्टर हरदित्त ने चंडीगढ़ पुलिस के साइबर सेल को खड़ा किया था। क्राइम ब्रांच ने साइबर सेल की जिम्मेवारी इंस्पेक्टर हरदित्त को दी थी। उन्होंने साइबर सेल में रहते हुए कई केस सोल्व किए थे। 17 मई 2011 में इंस्पेक्टर हरदित को सेक्टर 17 जिला अदालत में ब्रेन स्टोक हो गया था। उसके बाद उन्हें नॉर्मल डयूटी दी गई थी। उधर डीएसपी बने उम्रराव सिंह ने बताया कि उन्होंने चंडीगढ़ की अलग-अलग यूनिटों में मेहनत और ईमानदारी से काम किया है। इसी को देखते हुए पुलिस विभाग ने उन्हें डीएसपी प्रमोट किया है।
डीएसपी की तीन पोस्टें काफी समय से थीं खाली :
चंडीगढ़ पुलिस विभाग में तीन डीएसपी की पोस्ट काफी समय ह्यसे खाली पड़े हुए थे। जिसके चलते डीएसपी सीआईडी का अतिरिक्त चार्ज एसपी रोशनलाल, डीएसपी क्राइम का अतिरिक्त चार्ज आर्थिक अपराध शाखा के डीएसपी पवन कुमार को और डीएसपी हेडक्वार्टर की पोस्ट का अतिरक्ति चार्ज डीएसपी पीसीआर उदयपाल के पास था। दो इंस्पेक्टर प्रमोट होने के बाद अब एक डीएसपी की पोस्ट खाली हो गई है। जल्द ही खाली पड़ी पोस्ट को भी चंडीगढ़ पुलिस भर देगी।
अब इन की होगी प्रमोशन :
पुलिस विभाग में अब आगे डीएसपी बनने की लाइन में इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह, इंस्पेक्टर हरजीत कौर, इंस्पेक्टर दिलशेर सिंह और इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह शामिल है।