बाइक रेसिंग कर रहे 2 बाइक सवारों ने स्टूडेंट को रौंदा

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2016 - 08:15 PM (IST)

चंडीगढ़ : रफ्तार का कहर शहर में थमने का नाम नहीं ले रहा। आज-कल की युवा पीढ़ी को वाहन रेसिंग का ऐसा भूत सवार है कि उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं होती। वीरवार दोपहर आपस में रेस लगा रहे दो बाइक सवार युवकों ने एक स्टूडेंट को चपेट में ले लिया। हादसा सैक्टर-15 के पेट्रोल पंप के सामने हुआ। हादसा उस समय हुआ जब रेस लगाने के चक्कर में 2 बाइकर्स ने सड़क क्रॉस कर रही एक छात्रा को टक्कर मार दी। वहीं, हादसे में घायल छात्रा को पास में खड़े ऑटो चालक धनास निवासी अनिल ने जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया। वहां, डॉक्टरों ने बताया कि लड़की के मुंह पर आठ टांके लगे है लेकिन उसकी हालत ठीक है। 

 

ऑटो चालक अनिल ने बताया कि आरोपी बाइकर्स आपस में रेस लगा रहे थे। इस दौरान उन्होंने सैक्टर-10 स्थित गवनमेंट मॉडल स्कूल में पढऩे वाली छात्रा अंशु को टक्कर मारी है। छात्रा कजेहड़ी की रहने वाली है। वहीं, छात्रा के प्राथमिक इलाज में आने वाला खर्च भी ऑटो चालक ने वहन किया है। दरअसल, चंडीगढ़ में धनास निवासी अनिल पहले भी कई घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी मदद कर चुके है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News