2.47 लाख उपभोताओं को राहत बिल से हटेगा FPPCA चार्ज

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 10:47 AM (IST)

चंडीगढ़ (विजय) : कोरोना की वजह से आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही शहर की इंडस्ट्रीज और होटल व्यवसायियों के साथ-साथ अन्य उपभोक्ताओं को भी राहत देते हुए ज्वांइट इलैक्ट्रिसिटी रैगुलेटरी कमीशन (जे.ई.आर.सी.) ने चंडीगढ़ के बिजली विभाग को फ्यूल एंड पावर परचेस कॉस्ट एडजस्टमैंट ( एफ.पी.पी.सी.ए. ) चार्ज न बसलूने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को विभाग ने वित्त वर्ष 2020-2 की टैरिफ पटीशन पर फैसला लेते हुए कमीशन ने आदेश जारी कर दिए।

कमीशन ने उपभोक्ताओं से एफ.पी.पी.सी.ए. रिकवरी के लिए इनकार कर दिया है। कमीशन ने कहा है कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान विभाग का रैवेन्यू सरप्लस आ रहा है। इसलिए फिलहाल किसी भी प्रकार का अतिरिक्त बोझ न डाला जाए। यह आदेश 1 जून से प्रभावी होगा जो कि कमीशन के अगले आदेश आने तक जारी रहेगा। इसके साथ ही विभाग को समय-समय परएफ-पी.पी.सी.ए. की कैलकुलेशन भेजने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

रैवेन्यू सरप्लस :
विभाग ने जो टैरिफ पटीशन फ़ाइल की थी, उसमें बताया गया था कि 2018-19 के दौरान 59.62 करोड़ और 2019-20 के दौरान 30.62 करोड़ रुपए एफ.पी.पी.सी.ए. के रूप में उपभोताओं से वसूल किए गए थे। इसके साथ ही रैगुलेटरी चार्ज भी उपभोताओं के बिल में जुड़कर आ रहा था। जिससे विभाग का रैवेन्यू सरप्लस में आ गया है। 

यहां भी राहत : 
अब इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को डिमांड/फिक्स्ड चार्ज से बाहर रखा गया है। गौरतलब है कि अभी तक चार्जिंग स्टेशन से हर महीने प्रति किलोवाट 100 रुपए फिक्स्ड चार्ज वसूल किया जा रहा था। वहीं अब एवरेज पावर परचेस कॉस्ट के आधार पर एनर्जी चार्ज ही लगाया जाएगा, जो 3.80 रुपए प्रति किलोवाट तय किया गया है।

नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें :
इस साल भी कमीशन ने उपभोताओं पर बिजली का अतिरित बोझ नहीं डाला है। हालांकि इसकी तैयारी विभाग की ओर से पहले से ही कर ली गई थी। विभाग ने 2020-21 के लिए तैयार की गई टैरिफ पिटीशन में सभी कैटेगरी के उपभोताओं के लिए बिजली की दरें वही रखी जो पिछले साल थी। 

फिक्स्ड चार्ज में भी किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया। पहली बार कमीशन की ओर से जारी होने वाला नया टैरिफ आर्डर 1 जून से प्रभावी होगा। इस से पहले हर साल वित्त वर्ष की शुरुआत यानी 1 अप्रैल से नया टैरिफ लागू होता था।

ये होंगी बिजली की नई दरें
कैटेगरी डोमैस्टिक      फिस्ड चार्ज   एनर्जी चार्ज/केडल्यू(रुपयों में)
0-150                       10               2.75
151-400                   10              4.80
400 से अधिक            10              5.20
एचटी डोमैस्टिक          10              4.80

कमर्शियल
0-150                         20            5.00
151-400                    20             5.30
400 से अधिक            100            5.60
एचटी कमर्शियल         100            5.30


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News