हो जाएं तैयार: 1 और 2 अक्टूबर को सैलीब्रेट किया जाएगा वाइल्ड लाइफ वीक, यह होगा खास

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2016 - 07:55 PM (IST)

चंडीगढ़ (विजय): टैकिंग के शौकिन हो लोग जाएं तैयार, यह मौका नहीं आएगा बार-बार। जी हां अगर आप भी ट्रैकिंग का शौक रखते हैं तो यह मौका न छोड़ें। क्योंकि डिपार्टमैंट ऑफ फॉरैस्ट एंड वाइल्ड लाइफ द्वारा 1 और 2 अक्तूबर को ‘वाइल्ड लाइफ वीक-2016’ सैलीब्रेट किया जाएगा। 1 अक्तूबर को सुबह 8 बजे ‘सेव फॉरैस्ट, सेव वाइल्ड लाइफ’ की थीम पर सुखना लेक के रिजर्वड फॉरैस्ट एरिया में साइकिल रैली निकाली जाएगी। 

युवसत्ता के सहयोग से होने वाली इस रैली के दौरान 5 किलोमीटर का एरिया कवर किया जाएगा। जिसमें लगभग 200 एन.एस.एस. वालंटियर्स भाग लेंगे। दो अक्तूबर को सुबह 7 बजे नेचर/वाइल्ड लाइफ वीक ट्रैकिंग का आयोजन होगा। यह ट्रैकिंग नेपली से कांसल लॉग हट तक होगी। यह ट्रैकिंग 7.5 किलोमीटर की होगी। ट्रैकिंग के दौरान हरेक गु्रप को 50 से 60 लोगों में विभाजित किया जाएगा। कांसल लॉग हट में ही एक फंक्शन भी आयोजित किया जाएगा। 

यू.टी. प्रशासन की वैबसाइट में मौजूद फॉरमेट को 30 सितम्बर से पहले सबमिट करवाकर लोग इस ट्रैकिंग का हिस्सा बन सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News