इंश्योरैंस का झांसा देकर 19 लाख की ठगी, आप भी रहें सावधान

Saturday, Apr 29, 2017 - 10:18 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): सैक्टर-41 निवासी गुरदयाल को इंश्योरैंस का झांसा देकर उससे 19 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सैक्टर-39 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में उनके पास एक युवती ने कॉल कर खुद को इंश्योरैंस रैगुलेटरी एंड डिवैल्पमैंट अथॉरिटी की रिप्रैजैंटिव बताते हुए उन्हें इंश्योरैंस करवाने के लिए कहा था।

युवती से बात करने के बाद उसके दिए गए विभिन्न अकाऊंट नम्बरों में गुरदयाल ने करीब 19 लाख रुपए जमा करवा दिए। जब उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। साइबर सैल द्वारा मामले की जांच किए जाने के बाद सैक्टर-39 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertising