सीटी स्कैन के 1800 रुपए से ज्यादा नहीं ले सकेंगे निजी डायग्नोस्टिक सैंटर

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 01:02 AM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र शर्मा) :  पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने सोमवार को सीटी स्कैन, एच.आर.सी.टी. चैस्ट जांच के लिए तय दाम को घटा दिया है। बीते सोमवार को निजी डायग्नोस्टिक सैंटर से दोनों जांच के लिए 2000 रुपए तय किए थे, जिस पर हाईकोर्ट ने आपत्ति जताई थी और दाम को कम करने के आदेश दिए थे। 

 

स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता की तरफ से जारी आदेश के अनुसार शहर में चल रहे निजी डायग्नोस्टिक सैंटर सीटी स्कैन, एच.आर.सी.टी. चैस्ट जांच के लिए 1800 रुपए से ज्यादा नहीं मांग सकेंगे। इस दाम में जी.एस.टी. और अन्य टैक्स भी पहले से ही शामिल होने चाहिए। अलग से किसी भी प्रकार के टैक्स को न जोड़ा जाए। सैंटर के नोटिस बोर्ड पर इस रेट के प्रिंट आऊट को चिपकाया जाए। इन आदेशों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं। 


डाटा साझा करना होगा
प्रशासन ने कहा है कि सीटी स्कैन कर रहे सभी निजी डायग्नोस्टिक सैंटरों को स्वास्थ्य विभाग के साथ अपना डाटा साझा करना होगा, जिसके लिए विभाग की तरफ से ईमेल आई.डी. जारी की गई है। वह कोविड टैस्टिंग लैब से पुष्टि किए बिना सीटी स्कैन के नतीजे के आधार पर कोविड की निगैटिव और पॉजिटिव रिपोर्ट की घोषणा नहीं करेंगे। सभी निजी डायग्नोस्टिक सैंटरों को सिटी स्कैन, एच.आर.सी.टी. चैस्ट की वीकली रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के निदेशक के पास जमा करनी होगी। 


ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू 
प्रशासन ने रैडक्रॉस के साथ मिलकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू किया है। कोरोना के वे मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं या कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे हैं लेकिन ऑक्सीजन की जरूरत है तो उन्हें 5000 रुपए की सिक्योरिटी राशि पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया जाएगा। शहरवासी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच 6280726662 पर संपर्क कर सकते हैं। 


ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेने के लिए मरीज की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, ऑक्सीजन की आवश्यकता के लिए डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन और चंडीगढ़ का पता देना होगा। ऑक्सीजन कंसंट्रेट को वापस करने पर पूरा पैसा लौटा दिया जाएगा। ऑक्सीजन कंसंट्रेट खराब होता है तो उसे ठीक कराने का खर्च संबंधित व्यक्ति को ही देना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani

Related News