महिला सब-इंस्पैक्टर से प्लॉट के नाम पर 18 लाख की ठगी

Saturday, Nov 03, 2018 - 07:52 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप): पुलिस स्टेशन मटौर में तैनात एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ भी प्लॉट खरीदते समय लाखों रुपए की ठगी हो गई। महिला अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने ठगी करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सब-इंस्पेक्टर नेहा सूद ने कुछ समय पहले प्लॉट खरीदने की सोची। उसने इसके लिए बाकरपुर निवासी कुलविन्द्र सिंह के साथ संपर्क किया जिसने प्लॉट बेचने को लेकर उससे 18 लाख रुपए ले लिए। 

जब प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने की बात आई तो वह आनाकानी करने लगा। नेहा ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी कुलविन्द्र सिंह ने उसका फोन तक उठाना बंद कर दिया। परेशान होकर नेहा सूद ने एस.एस.पी. को लिखित शिकायत दे दी जिस दौरान ई.ओ. विंग द्वारा केस की जांच की गई और पुलिस स्टेशन मटौर में बाकरपुर निवासी कुलविन्द्र सिंह के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

bhavita joshi

Advertising