हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पॉजीटिव, ट्राईसिटी में 1637 केस, 9 मौतें

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 12:23 AM (IST)

चंडीगढ़, (पाल): ट्राईसिटी में शनिवार को कोरोना वायरस के 1637 नए मामलों की पुष्टि हुई। चंडीगढ़ में 431, पंचकूला में 462 और मोहाली में सबसे ज्यादा 744 कोरोना मरीज मिले। वहीं, चंडीगढ़, पंचकूला में दो-दो और मोहाली में 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई। पिंजौर निवासी 55 वर्षीय महिला और कालका के 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। अब तक ट्राईसिटी में कुल 1073 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है।

 

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि शंकर झा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। चंडीगढ़ के नए मरीजों में 242 पुरुष और 189 महिलाएं हैं। नए मरीजों के साथ ही दो कोरोना मरीजों की मौत भी कन्फर्म हुई है। सैक्टर-56 की 52 साल की महिला और सैक्टर-56 के 57 वर्षीय पुरुष की मौत हुई। दोनों को कोविड के साथ ही कई दूसरी बीमारियां भी थीं। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 410 हो गई। 4338 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब एक्टिव मरीज 3414 और कुल मरीजों की संख्या 33309 हो गई है। अभी 106 लोगों की रिपोर्ट पैंडिंग है। पिछले 24 घंटे में 3025 लोगों की टैस्ंिटग हुई है। 


अब तक 31 मरीजों की मौत
सबसे ज्यादा मनीमाजरा से 37, हल्लोमाजरा से 13, सैक्टर-51 से 11, सैक्टर-45 से 23, सैक्टर-40 से 17, सैक्टर-38 से 15, सैक्टर-8 से 13, सैक्टर-22 से 14 केस कन्फर्म हुए हैं। इस महीने में 31 मौतें हो चुकी हैं। चार दिनों में 9 मरीजों की मौत हुई। 14, 11 और 10 अप्रैल को भी एक दिन में 3 मरीजों की मौत हुई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News