16 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि, कुल संख्या 650

Tuesday, Oct 03, 2017 - 10:43 AM (IST)

चंडीगढ़ (पाल): मलेरिया विभाग द्वारा सोमवार को 16 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही शहर में डेंगू मरीजों की संख्या 650 के तक चली गई है। इससे पहले रविवार को 24 डेंगू मरीज विभाग द्वारा कंफर्म किए गए थे। विभाग की ओर से स्वाइन फ्लू का नया कोई मरीज कंफर्म नहीं किया गया है। अब तक शहर में एन1एच1 वायरस के 53 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 6 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है। लेकिन अब तक डेंगू से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। डाक्टर्स का मानें तो ज्यादातर डेंगू के मामले स्लम एरिया से आ रहे हैं। रोजाना ब्रीडिंग प्वाइंट्स को चैक किया जा रहा है। जिसके लिए बाकायदा टीम बनाई गई है। 

 

पिछले वर्ष के डेंगू आंकड़े
वर्ष 2014 में 13 
वर्ष 2015 में 966 
वर्ष 2016 में 856 
वर्ष 2017 में अब तक 650

Advertising