12 किलो भुक्की और 24 प्रतिबंधित इंजैक्शनों सहित काबू

Tuesday, Sep 18, 2018 - 09:53 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): बिहार से भुक्की और प्रतिबंधित इंजैक्शन सप्लाई करने वाले तस्कर को पुलिस ने सैक्टर-31/इंडस्ट्रीयल एरिया फेस दो की विभाजित सडक़  पर नाका लगाकर काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान बिहार के पटना निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद बोरी से 12 किलो भुक्की और 24 नशीले इंजैक्शन बरामद हुए। क्राइम ब्रांच ने दीपक कुमार के खिलाफ सैक्टर-31 थाने में एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपी दीपक कुमार ने बताया कि वह भुक्की और नशीले इंजैक्शन बिहार से लेकर आया था। वह भुक्की की पुडिय़ा बनाकर बेचता था। क्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर रही है। 
 

bhavita joshi

Advertising