1128 बोतलें अवैध शराब बरामद, 3 पर केस दर्ज

Saturday, Apr 01, 2017 - 11:34 AM (IST)

श्री माछीवाड़ा साहिब(टक्कर) : पुलिस जि़ला खन्ना के एस.एस.पी राजजीत सिंह के दिशा-निर्देशों पर चलते और डी.एस.पी समराला जी.पी सिंह की हिदायतोंं अनुसार माछीवाड़ा पुलिस ने थाना प्रभारी इंस्पैक्टर भूपिंद्र सिंह के नेतृत्व में 2 अलग-अलग नाकों से अलग-अलग मारके की 1128 अवैध बोतलें बरामद करके बड़ी कामयाबी हासिल की है। 

 

डी.एस.पी समराला जी.पी सिंह और थाना प्रभारी इंस्पैक्टर भूपिंदर सिंह ने बताया कि कल शाम हमारे मुलाजिमों की तरफ से एक नाके दौरान आई-20 गाड़ी को जांच के लिए रोका गया तो उस में से अंग्रेज़ी बैलंडर परायड की 6 पेटियां (48 बोतलें) अवैध शराब बरामद की और मौके पर ही दोषी गुरदीप सिंह निवासी मीयां मोहल्ला माछीवाड़ा को काबू कर लिया और आज माछीवाड़ा के खालसा चौंक में पुलिस की तरफ से विशेष नाकाबंदी की गई थी कि एक महिन्दरा पिकअप्प गाड़ी में से 88 पेटियां बरामद की गई जिन में से 70 पेटियां (840 बोतलें) देसी रसभरी, 16 पेटियां (192 बोतलें) देसी डालर रंम और 2 पेटियाँ (24 बोतलें) मैकडावल अवैध शराब की निर्यात की गई। पुलिस की तरफ से मौके पर ही दोषी दरबारा सिंह और मनदीप सिंह निवासी समराला को गिरफ़्तार करके एन.डी.पी.सी धारा के तहित पर्चा दजऱ् करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

 

डी.एस.पी जी.पी सिंह ने कहा कि इलाके में नशीले तस्करों विरुद्ध सख्ती इस्तेमाल की जाएगी और समाज विरोधी अनसरों पर भी पुलिस की तरफ से बाज आंख रखी जा रही है। उन्होंने इलाके के आदरणिय नागरिकों से अपील की कि वह बिना किसी डर भय के ऐसे अनसरों की जानकारी पुलिस को दें और उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। 
 

Advertising