11 ट्रेनें रद्द, कई के रूट डायवर्ट

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 09:14 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन): अमृतसर में हुए रेल हादसे का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ा है। शनिवार को अंबाला से अमृतसर और उससे होकर जाने वाली दर्जनों ट्रेनों के समय पर फर्क पड़ा है। 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, वहीं कई ट्रेनों के समय और रूट में बदलाव किया गया है। इस वजह से यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अंबाला के अलावा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रैस को भी कैंसल किया गया है।

4 घंटे ट्रैक की चैकिंग
अमृतसर रेल हादसे के बाद चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात आर.पी.एफ. ने भी मोर्चा संभालते हुए ट्रैक की चैकिंग की। टीम ने करीब 4 घंटे तक ट्रैक की चैकिंग की। वहीं जयपुर इंटरसिटी और लालकुआं एक्सप्रैस ट्रेन को पकडऩे के लिए यात्री पटरियों को पार करते हुए दिखाई दिए। हालांकि आर.पी.एफ. के जवान ने रोकने का प्रयास किया, मगर यात्रियों ने उनकी एक ना मानी।

अढ़ाई घंटे की देरी से आई अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रैस
अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रैस निर्धारित समय से अढ़ाई घंटे की देरी से आई। ट्रेन के इंतजार में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई। वहीं चंडीगढ़-अमृतसर, अमृतसर इंटरसिटी (12411) ट्रेन के रद्द होने की वजह से भी यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ा।

ये ट्रेनें हुईं रद्द
अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रैस, अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रैस, नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रैस, हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी, चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रैस, अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रैस, नंगलडैम-अमृतसर एक्सप्रैस, अमृतसर-नंगलडैम एक्सप्रैस, अमृतसर हिसार पैसेंजर, हिसार-लुधियाना पैसेंजर, लुधियाना-हिसार पैसेंजर।

इन ट्रेनों के रूट हुए डायवर्ट

अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रैस डायवर्ट अमृतसर वाया तरनतारन-ब्यास, अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रैस डायवर्ट अमृतसर वाया तरनतारन-ब्यास, अमृतसर-नादेड़ एक्सप्रैस डायवर्ट अमृतसर वाया तरनतारन-ब्यास और उसी रूट वापस, अमृतसर-कटियार एक्सप्रैस डायवर्ट अमृतसर वाया तरनतारन-ब्यास, अमृतसर-बांद्रा एक्सप्रैस डायवर्ट अमृतसर वाया तरनतारन-ब्यास और उसी रूट वापिस, अमृतसर-लोक मान्य तिलक एक्सप्रैस डायवर्ट अमृतसर वाया तरनतारन-ब्यास, पटानकोट-दिल्ली एक्सप्रैस डायवर्ट मुकेरिया-जालंधर कैंट, हावड़ा-अमृतसर डायवर्ट वाया ब्यास-तरन तारन-अमृतसर, टाटा-जम्मूएक्सप्रैस डायवर्ट वाया जालंधर कैंट-मुकेरिया, कटियार-अमृतसर एक्सप्रैस डायवर्ट वाया ब्यास-तरनतारन-अमृतसर, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रैस डायवर्ट वाया अमृतसर-तरनतारन, ब्यास, अमृतसर-देहरादून एक्सप्रैस डायवर्ट वाया अमृतसर-तरन तारन, ब्यास, अमृतसर-विशाखापटनाम एक्सप्रैस डायवर्ट वाया अमृतसर-तरन तारन, ब्यास, बांद्रा-अमृतसर एक्सप्रैस डायवर्ट वाया ब्यास-तरन तारन-अमृतसर, सियालदह-अमृतसर डायवर्ट वाया ब्यास-तरनतारन-अमृतसर, नादेड-अमृतसर एक्सप्रैस डायवर्ट वाया ब्यास-तरनतारन-अमृतसर, विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रैस डायवर्ट वाया ब्यास-तरनतारन-अमृतसर, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रैस डायवर्ट वाया ब्यास-तरनतारन-अमृतसर, बठिंडा-जम्मू एक्सप्रैस डायवर्ट वाया जालंधर कैंट-मुकेरिया, जम्मू-बठिंडा एक्सप्रैस डायवर्ट मुकेरिया-जालंधर कैंट।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News