पंजाब शिक्षा बोर्ड ने जारी की 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की डेटशीट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 07:32 PM (IST)

मोहाली,(नियामियां):पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज पांचवीं, आठवीं, दसवीं और बाहरी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी सूचना के मुताबिक स्कूलों में स्व-परीक्षा केंद्र बनाकर पांचवीं कक्षा की परीक्षा कराई जाएगी। यह परीक्षा 27 फरवरी से 6 मार्च तक होगी। शिक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 25 फरवरी से 21 मार्च तक बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। प्रवक्ता ने बताया कि पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से शुरू होंगी। इन कक्षाओं की डेटशीट और अन्य जानकारी शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

 


12वीं की डेटशीट
बारहवीं कक्षा की परीक्षा 4 समूहों, हयूमैनिटीज समूह, विज्ञान समूह, वाणिज्य समूह और कृषि समूह में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा वोकेशनल विषयों की भी अलग परीक्षा होगी। बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक 20 फरवरी को जनरल पंजाबी, पंजाब हिस्ट्री एंड कल्चर, 21 फरवरी को म्यूजिक वोकल, 22 फरवरी को फिलॉसफी, कैमिस्ट्री, बिजनैस इकोनॉमिक्स एंड क्वांटिटेटिव मैथड्स, 23 फरवरी को सोशियोलॉजी, 24 फरवरी को जनरल इंगलिश, 27 फरवरी को मीडिया स्टडीज, जीव विज्ञान, 28 फरवरी को इतिहास, 1 मार्च को गणित, 2 मार्च को पंजाबी चयनित, हिंदी चयनित, अंग्रेजी चयनित तथा उर्दू, 3 मार्च को संस्कृत, फ्रेंच, जर्मन, 4 मार्च को, राजनीति विज्ञान, 6 मार्च को पर्यावरण शिक्षा, 20 को भूगोल, 21 को कंप्यूटर ऐपलीकेशन, 22 को बिजनैस स्टङीज, 24 को गुरमति संगीत, 27 को शारीरिक शिक्षा और खेल, 28 को स्वागत जिंदगी, 29 को गृह विज्ञान, 31 को अर्थशास्त्र, 1 अप्रैल को नृत्य, 3 अप्रैल को लोक प्रशासन, 5 अप्रैल को धर्म, 6 को एन.एस.क्यू.एफ., 10 को मनोविज्ञान, 11 को हिस्ट्री एंङ एपरीसिएशन आफ आर्टस, 12 को कृषि, 13 को लेखाशास्त्र, 15 को संगीत वाद्य, 17 को रक्षा अध्ययन, 18 अप्रैल को नैशनल कैडेट कोरप्स, 19 अप्रैल को कम्प्यूटर साइंस और 20 अप्रैल को संगीत तबला और फंडामेंटल आफ ई-बिजनैस विषयों की परीक्षा होगी।
 

 

 

10वीं की डेटशीट
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक होगी। जारी डेटशीट के मुताबिक 24 मार्च को पंजाबी ए, पंजाब हिस्ट्री एंड कल्चर ए, 27 मार्च को अंग्रेजी, 28 मार्च को म्यूजिक गायन, 29 मार्च को पंजाबी बी, पंजाब हिस्ट्री एंड कल्चर बी, 31 मार्च को कंप्यूटर साइंस, 1 अप्रैल को मैकेनिकल ड्राइंग एंड पेंटिंग, 3 अप्रैल को गणित, 5 अप्रैल को विज्ञान, 6 को कृषि, 10 को सामाजिक विज्ञान, 11 को स्वागत जिंदगी, 12 को हिंदी, उर्दू (हिंदी के स्थान पर), 13 को गृह विज्ञान, 15 को स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा, 17वीं को संगीत तबला, 18वीं स्वास्थ्य विज्ञान, 19वीं संगीत वादन, 20वीं को कटाई और सिलाई, विभिन्न भाषाओं और एन.एस.क्यू.एफ विषयों की परीक्षा होगी।
 

 

 

आठवीं की डेट शीट
बोर्ड द्वारा जारी 8वीं कक्षा की डेट शीट के अनुसार 25 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 27 फरवरी को अंग्रेजी, 28 फरवरी को प्रथम भाषा पंजाबी/हिंदी/उर्दू, 1 मार्च को स्वागत जिंदगी, 2 को विज्ञान, 3 को कम्प्यूटर विज्ञान, 4 मार्च को द्वितीय भाषा पंजाबी, 6 मार्च को हिंदी/उर्दू, 6 मार्च को गणित, 20 मार्च को स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा और 21 मार्च को वैकल्पिक विषय।

 

 

 

पांचवीं की डेट शीट
पांचवीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा 27 फरवरी को, स्वागत जिंदगी 28 फरवरी को, गणित 2 मार्च को, पंजाबी/हिंदी/उर्दू पहली भाषा के रूप में 3 मार्च, पर्यावरण शिक्षा 4 मार्च और पंजाबी/हिंदी/उर्दू दूसरी भाषा के रूप में 6 मार्च को होगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News