मिसाल: 100 वर्षीय मान कौर ने जीता गोल्ड मैडल, अब तक 17 गोल्ड मैडल पर किया है कब्जा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 12:41 AM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन): सैक्टर-40 की रहने वाली मान कौर ने ऑकलैंड में वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में सौ वर्ष की कैटेगरी की 100 मीटर रेस में गोल्ड मैडल जीता। यह रेस मान कौर ने 1 मिनट 14 सैकेंड में पूरी की। मान कौर पहले सैक्टर-40 में रहती थी, लेकिन वह अब अपनी फैमिली के साथ ऑकलैंड में रहती हैं। मान कौर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अब तक 17 गोल्ड मैडल जीते हैं।

ऑकलैंड में 100 मीटर रेस में मान कौर अपनी कैटागेरी में अकेली धावक थीं। पदक जीतने केबाद मान कौर ने कहा कि मुझे खुशी है कि अब भी मुझमें 100 मीटर की रेस को पार करने की शक्ति है। ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रखूंगी। मान कौर अपने बेटे गुरदेव सिंह के साथ कई वेटरन प्रतियेागिताओं में हिस्सा लेती रही हैं। मैडल जीतने के बाद परिवार में भी खुशी का माहौल है। मान कौर पिछले साल कनाडा में हुई वेटरन प्रतियोगिता में मैडल जीत चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News