पंजाब सरकार का पंजाबियों को तोहफा, फ्री में कराएंगी तीर्थ स्थानों की यात्रा

Friday, Nov 27, 2015 - 10:07 PM (IST)

चंडीगढ़: देश भर में मौजूद तीर्थों के दर्शन करने को लोग तैयार हो जाएं। पंजाब सरकार ने पंजाबवासियों को नववर्ष का तोहफा देने की घोषणा की है। 
 
पहली जनवरी, 2016 को डिप्टी सीएम सुखबीर बादल मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम की शुरुआत धार्मिक नगरी श्री अमृतसर साहिब से हजूर साहिब के लिए पहली रेल गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। यह जानकारी वीरवार को उच्च स्तरीय मीटिंग में दी गई। इसके अलावा अन्य रेल गाड़ी चार जनवरी, 2016 को तलवंडी साबो और 8 जनवरी को श्री आनंदपुर साहिब से श्रद्धालुओं को लेकर हजूर साहिब जाएगी।
 
सुखबीर बादल ने बताया कि पंजाब सरकार इस यात्रा का पूरा खर्चा स्वयं उठाएगी। बादल ने बताया कि तीर्थ स्थल घुमाने वाली इस योजना पर पंजाब सरकार 100 करोड़ रुपए तक खर्च करने की योजना बना रही है। इस स्कीम पर 150 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। 15 जनवरी 2016 के बाद वाराणसी के लिए भी रेलगाडिय़ां चलाई जाएंगी। जिसके लिए लुधियाना और मालेरकोटला स्टेशनों का चयन किया गया है।
 
 
 
Advertising