गाड़ी का सपना पूरा करने के लिए लगाया बैंक को चूना
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 08:07 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): जीरकपुर के दंपति ने फॉरच्यूनर गाड़ी लेने के लिए स्टेट बैंक आफ पटियाला को जाली दस्तावेज जमा करवाकर 10 लाख रुपए का चूना लगा दिया। बैंक ने दस्तावेज जांचे तो जाली मिले। सैक्टर-8 स्थित स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के ए.जी.एम. एम.एस. लांबा की शिकायत पर सैक्टर-17 थाना पुलिस ने जीरकपुर निवासी दंपति सरित कुमार और उसकी पत्नी राजकुमारी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया।
एम.एस. लांबा ने बताया कि जीरकपुर निवासी दंपति ने 2015 में कार लोन लेने के लिए सैक्टर-22 स्थित बैंक की शाखा में गई थी। दंपति ने लोन लेने के लिए अप्लाई किया। बैंक ने 10 लाख रुपए का ड्राफ्ट एम.पी.ई.ई. मोटर कंपनी के नाम बना दिया। दंपति ने गाड़ी खरीदने की बजाय मोटर कंपनी की जाली सेल स्लिप बनाकर बैंक में जमा करवा दी। बैंक ने जब कंपनी से स्लीप देखकर कंपनी में कॉल की तो पता चला कि दंपति ने बैंक में जाली स्लिप जमा करवाई है। इस दौरान आरोपी दंपति ने बैंक की किस्त भी जमा करवानी बंद कर दी। बैंक के ए.जी.एम. ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-17 थाना पुलिस ने मामले की जांच कर दंपति पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।