तीन कृषि कानून वापस होने पर 10 दिन ऑटो फ्री
punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 02:06 PM (IST)

चंडीगढ़, देवेंद्र रुहल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान करने के बाद जहां किसान राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने किसानों के समर्थन में अपने अपने तरीके से बड़े ऐलान कर रखे थे। इन्हीं में से एक हैं चंडीगढ़ के ऑटो चालक अनिल कुमार! जिन्होंने करीब 8 महीने पहले अपने ऑटो पर पोस्टर लगाए थे, जिस दिन 3 कृषि कानून वापस होंगे, इस खुशी में वह 10 दिन तक चंडीगढ़ में फ्री ऑटो चलाएंगे. यात्रियों से कोई किराया नहीं लेंगे. अब जैसे ही प्रधानमंत्री ने तीन कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया अनिल कुमार ने भी अपने ऑटो पर पोस्टर चस्पा कर दिए हैं कि 10 दिन तक चंडीगढ़ में यात्रा फ्री और वादे के मुताबिक अनिल कुमार अब लोगों को 10 दिन तक यात्रा फ्री करवा रहे हैं. ऑटो चला कर अपने परिवार का पेट पालने वाले अनिल कुमार का कहना है कि यह तो मेरा छोटा सा एक योगदान है खुशी मनाने में, लेकिन जिन 700 लोगों की जान चली गई उनके परिवारों में नुकसान की कोई भरपाई नहीं हो सकती. अलबत्ता फिर भी किसानों की जीत पर अनिल कुमार बेहद खुश है।