NHB ने असिस्टेंट मैनेजर के कई पदों पर निकाली भर्ती, जानें क्या है योग्यता

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 10:43 AM (IST)

एजुकेशन डेस्कः नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) ने असिस्टेंट मैनेजर पद पर कुल 15 रिक्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 28 मार्च 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं

असिस्टेंट मैनेजर, पद : 15 (अनारक्षित-07)
योग्यता
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी विषय में फुल टाइम स्नातक डिग्री हो। या 55 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम मास्टर डिग्री हो।
- इसके अलावा लिखित व मौखिक संवाद कौशल, विश्लेषणात्मक दक्षता और आर्थिक कार्यों की समझ हो। 
- सीए/ सीडब्ल्यूए/ सीएस करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। 

आयु सीमा (01 मार्च 2019 को)
- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष। 
- अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट होगी। 

मासिक वेतन : 23,700 रुपए। 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

परीक्षा का स्वरूप
- परीक्षा बहुविकल्पीय और विवरणात्मक दोनों प्रकार की होगी। 
- बहुविकल्पीय परीक्षा में चार भाग होंगे। यह कुल 200 अंकों की होगी। इसके लिए तीन घंटे का समय तय है। 
- पहला भाग रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड का होगा। इसमें 45 प्रश्न होंगे। यह 60 अंकों का होगा। 
- दूसरे भाग में जनरल अवेयरनेस से जुड़े  50 सवाल शामिल होंगे। यह 50 अंकों का होगा। 
- तीसरा भाग इंग्लिश लैंग्वेज पर आधारित होगा। इसमें 25 प्रश्न होंगे। यह 30 अंकों का होगा। 
- चौथे भाग में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 35 सवाल होंगे। यह 60 अंकों का होगा। 
- विवरणात्मक परीक्षा अंग्रेजी भाषा से संबंधित होगी। इसमें पत्र लेखन और निबंध होंगे। इनके लिए 25 अंक तय हैं। 

इंटरव्यू : परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

परीक्षा केंद्र 
- अहमदाबाद
- बैंग्लुरु
- चेन्नई
- हैदराबाद
- कोलकाता/ ग्रेटर कोलकाता
- मुंबई/ नवी मुंबई/ ग्रेटर मुंबई
- दिल्ली- एनसीआर

आवेदन शुल्क
- 600 रुपए। एससी/ एसटी/ दिव्यांगों के लिए 100 रुपए। 
- शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिं से किया जा सकता है। 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.nhb.org.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दाईं ओर मैन्यू सेक्शन में जाएं। 
- इसमें OPPORTUNITIES@NHB लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां मौजूद करंट वेकेंसी लिंक पर क्लिक करें। 
- अब खुलने वाले नए वेबपेज पर Recruitment of Assistant Managers लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद एक विंडो खुलेगी। इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन करें।
 

खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 28 मार्च 2019
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख : 21 अप्रैल 2019
इंटरव्यू का आयोजन होगा : मई/ जून 2019

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.nhb.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News