बच्चों को खिलाएं Paneer Poha
punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 04:46 PM (IST)
सामग्रीः
चावल - 200 ग्राम
तेल - 1 टेबलस्पून
पनीर - 170 ग्राम
सरसों के बीज - 1 टीस्पून
जीरा - 1 टीस्पून
हरी मिर्च - 1 टीस्पून
करी पत्ते - 6 - 7
काजू - 1 टेबलस्पून
प्याज - 55 ग्राम
नमक - 1 टीस्पून
हल्दी - 1/4 टीस्पून
चीनी - 1 टीस्पून
नींबू का रस - 2 टीस्पून
धनिया - 1 टेबलस्पून
पानी
बनाने की विधि:
1. एक बाउल में 200 ग्राम चावल डालें और पानी से धो कर एक तरफ रख दें।
2. एक पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करें, उसमें 170 ग्राम पनीर डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
3. पनीर को मध्यम आंच 8 - 10 मिनट तक पकाएं जब तक सुनहरे भूरे रंग का न हो जाए और निकाल कर एक तरफ रख दें।
4. अब एक कड़ाही में 20 मि.ली तेल गरम करें, 1 टीस्पून सरसों के बीज, 1 टीस्पून जीरा, 1 टीस्पून हरी मिर्च, 6 - 7 करी पत्ते, 1 टेबलस्पून काजू डालें और 2 - 3 मिनट तक पकाएं।
5. फिर, 55 ग्राम प्याज डालें और सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
6. इसमें 1 टीस्पून नमक, 1/4 टीस्पून हल्दी डालें और अच्छी तरह से हिलाएं।
7. अब धुले हुए चावल डालें और अच्छी तरह मिला कर पर 5 - 7 मिनट के लिए पकाएं।
8. इसमें एक टीस्पून चीनी, 2 टीस्पून नींबू का रस, 1 टेबलस्पून धनिया डालकर मध्यम आंच पर 3 - 5 मिनट के लिए पकाएं।
9. फिर इसे निकाले और धनिया से गार्निश कर के परोसे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका को चीन के साथ संभावित टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए : पेंटागन

ईवीएम पर विपक्ष की बैठक चुनाव में हार का बहाना ढंढने की कवायद : भाजपा

कमलनाथ के गृह जिले से विधानसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद करेगी भाजपा, अमित शाह कल आएंगे छिंदवाड़ा, ऐसा होगा दौरा कार्यक्रम

कानपुर देहात में ऑयल फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट: 1 मजदूर की मौत, 6 गंभीर; धमाका इतना तेज था कि छत में दरारें पड़ गईं