पहले ही इंटरव्यू में सलैक्ट होने के लिए 5 टिप्स (PICS)

Friday, Aug 21, 2015 - 11:50 AM (IST)

महंगाई भरे इस जमानें में आज हर किसी को पैसों की जरूरत है। कुछ लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते कि वह बिजनेस कर पाएं इसलिए वह जॉब को ही ज्यादा प्रैफर करते हैं। अच्छी जॉब पाने के लिए ढेरों पापड़ बेलने पड़ते हैं।अच्छी कंपनियों में इंटरव्यू देने पड़ते हैं। इंटरव्यू में सफलता भी आपको तब ही मिलेगी जब आपमें डिग्री के साथ-साथ कॉन्फिडेंस भी होगा। 

दफ्तर के पहले दिन हर इंसान के मन में उत्साह, उमंग के साथ थोड़ा डर भी बना रहता है। जहां एक तरफ व्यक्ति इस बात से रिलेक्स होता है कि आखिरकार उसे जॉब मिल गई है और अब उसे जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा, वहीं दूसरी तरफ मन में यह कश-म-कश चल रही होती है कि पहला दिन कैसा होगा, ऑफिस का वातावरण कैसा होगा, वहां लोग कैसे होंगे खासकर बॉस आदि। अगर आपके मन में भी इस तरह के विचार हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। 

ऑफिस के पहले दिन को सरल और सहज बनाने के लिए कुछ बातों को फॉलो करेंः-

1. पहले दिन ऑफिस में थोड़ा जल्दी पहुंचे और वहां लोगों से मिले, ताकि आप उस वातावरण से फेमिलियर हो सकें।

2. कलीग्स या अपने बॉस से अपने कंवर्सेशन को प्रोफेशनल ही रखें, इसे पर्सनल न बनाएं।

3. अपने काम के प्रति ईमानदार रहें और अपने सीनियर्स से गाइडलाइन लें।

4. अगर आपका कोई कलीग या बॉस आपको लंच पर इनवाइट करें तो उसे एक्सेप्ट करें।

5. अपने स्वभाव को विनम्र रखें। अगर आपको किसी की बात का बुरा लगता है तो सहज भाव में उन्हें समझाएं। अगर अाप लोगों को अपना गुस्सा दिखाएंगे तो कोई भी आपके साथ काम करने में कम्फ़र्टेबल नहीं होगा।

Advertising