भारतीय दूतावास वैनकूवर द्वारा ''नमस्ते कनाडा'' समारोह आयोजित किया गया

Monday, Sep 05, 2016 - 09:59 PM (IST)

वैनकूवर (राजेश आंसल): कनाडा स्थित भारतीय दूतावास वैनकूवर द्वारा कासलेट जनरल राजीव कुमार चंद्रा और अमरजीत सिंह काउंसलर कम्यूनिटी अफेयर की देखरेख में नमस्ते कनाडा समारोह सरी आर्ट सेंटर सुबह 10 बजे आयोजित किया गया। इस मौके पर बी.सी. स्टेट कनाडा की करीब 20 से ज्यादा इंडो-कनेडियन संस्थाओं और कल्चरल संस्थाओं द्वारा भारतीय दूतावास को भरपूर सहयोग दिया। नमस्ते कनाडा समारोह  सुबह 10 बजे से शुरू होकर रात 9 बजे तक आयोजित किया। 
 
इस मौके पर कांसलेट जनरल राजीव कुमार चंद्रा सिटी कांउसलर सरी टॉम गिल, विज सहित अन्य हस्तियों द्वारा स्टेज पर ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। इस मौके पर राजीव चंद्रा सहित कई हस्तियों ने अपने-अपने विचार रखे। समारोह दौरान सारा दिन भारत के विभिन्न राज्यों से संबंधित भारतीय फोक डांस, परफोर्मिंग आर्ट, डॉक्यूमैंट्री सहित भारतीय सभ्यता के विभिन्न रंग उकेरे गए। समारोह का आगाज भारतीय और कनाडा के राष्ट्रीय गीत से किया। समारोह के दौरान सभी आर्ट सेंटर में भारी जनसमुह देखने योग्य था।
Advertising