Testing: Zomato ने ड्रोन से की फूड डिलीवरी, 80Km प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंचा पार्सल

Thursday, Jun 13, 2019 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्ली: खाद्य पदार्थों की डिलिवरी करने वाली दिग्गज कंपनी जोमैटो ने ड्रोन के जरिए खाने की आपूर्ति करने सफल परीक्षण किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने देश में ड्रोन से खाने की डिलिवरी (आपूर्ति) करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पिछले साल दिसंबर में लखनऊ की स्टार्टअप कंपनी टेक ईगल इनोवेशन का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। जोमैटो ने बुधवार को बयान में कहा कि एक हाइब्रिड ड्रोन का उपयोग करके यह परीक्षण किया गया था। यह पांच किलोमीटर की दूरी को करीब 10 मिनट में तय करने में सक्षम है।

जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपेंदर गोयल ने कहा कि खाने की आपूर्ति के समय को 30.5 मिनट से घटाकर 15 मिनट करने का सिर्फ एक ही रास्ता हवाई मार्ग है। सड़कों के माध्यम से तेज आपूर्ति करना संभंव नहीं है। हम सतत और सुरक्षित वितरण प्रौद्योगिकी के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं। गोयल ने कहा कि ड्रोन डिलिवरी ने फूड पैकेट डिलीवर करने के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटा की गति हासिल की। जोमेटौ के हाइब्रिड ड्रोन ने पांच किलोग्राम के वजन की डिलीवरी की है, जो कि पूरी तरह से स्वचालित थी।

Seema Sharma

Advertising