शराब के लिए मची होड़, अब Zomato ऑर्डर पर घर-घर करेगा डिलिवरी

Thursday, May 07, 2020 - 10:30 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: लॉकडाउन में शराब की ब्रिकी को इजाजत क्या मिली लोग तो ठेकों पर टूट पड़े। ऐसे में भीड़ को रोकने के लिए कई राज्यों ने शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दे दी है। अब होम डिलिवरी की बात हो तो जोमैटो का नाम तो सबसे पहले आता है। जी हां अब फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato) लॉकडाउन में शराब की भी डिलिवरी शुरू करने जा रही है। 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो शराब की जबर्दस्त डिमांड को देखते हुए कंपनी इसका फायदा उठाना चाहती है। साथ ही इन दिनों ऑर्डर फूड डिमांड में आई गिरावट भी इस फैसले का मुख्य कारण माना जा रहा है। लॉकडाउन में गैर जरूरी सामानों की डिलिवरी पर रोक के बाद पिछले दिनों जोमैटो ने ग्रॉसरी की डिलिवरी शुरू कर दी थी।

बता दें कि भारत में अभी शराब की होम डिलिवरी की इजाजत नहीं है। इसके लिए कंपनियां दबाव बना रही हैं कि सरकार इसकी छूट दे। अगर यह छूट मिलती है तो जोमैटो शराब की होम डिलिवरी शुरू कर सकती है। 


 

vasudha

Advertising