जोमैटो की आय 3 गुनी बढ़कर 20.6 करोड़ डॉलर

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्लीः ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने का मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमैटो को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2018-19 में 29.4 करोड़ डॉलर (करीब 2,035 करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ। जोमैटो, हर डिलीवरी के लिए 40 प्रतिशत से ज्यादा और 25 रुपए नुकसान की भरपाई करने में कामयाब रही है। हालांकि जोमैटो की आय 31 मार्च, 2019 को खत्म हुए वित्त वर्ष में तीन गुनी तक बढ़कर 20.6 करोड़ डॉलर हो गई। पिछले वित्त वर्ष (2017-18) में कंपनी की आमदनी 6.8 करोड़ डॉलर रही थी। 

कंपनी द्वारा जारी किए गए अनऑडिटेड फाइनैंशल डेटा के मुताबिक, कंपनी ने कहा है कि उसका कुल खर्च वित्त वर्ष 2017-18 के 8 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2018-19 में 50 करोड़ डॉलर हो गया। 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2018-19 में 29.4 करोड़ डॉलर (करीब 2,035 करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ। 

शुक्रवार को जोमैटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपेंदर गोयल ने अपनी ऐनुअल रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के रेवेन्यू में हर ऑर्डर पर प्रमोशनल कॉस्ट के तौर पर दी जाने वाली छूट शामिल नहीं है। डिस्काउंट कॉस्ट को घटाने के बाद आने वाले रेवेन्यू को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़ (Roc) के साथ इस साल बाद में फाइल किया जाएगा। 

गौर करने वाली बात है कि 3 साल पहले तक जोमैटो ऐडवरटाइजिंग के जरिए सबसे ज्यादा रेवेन्यू कमाने वाली कंपनियों में शामिल थी। अब इसका अधिकतर रेवेन्यू (करीब 85 प्रतिशत) ट्रांजैक्शन से अर्जित होता है। बात करें फूड डिलीवरी से कंपनी के रेवेन्यू की तो इसकी हिस्सेदारी 155 मिलियन डॉलर है। वहीं बाकी हिस्सा इसके दूसरे बिजनस सेगमेंट जैसे डाइनिंग आउट- सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्रॉडक्ट (जोमैटो गोल्ड) और हाल ही में आए सस्टेनेबिलिटी (फूड सप्लाई चेन) का है। मार्च 2018 के आखिर तक फूड डिलीवरी बिजनस का कंपनी के रेवेन्यू में 38 मिलियन डॉलर का हिस्सा था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News