कोरोना वैक्सीन हो सकती है टैक्स फ्री, आज इस बैठक में होगा इस पर विचार

Thursday, May 20, 2021 - 01:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: भारत में 18+ के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और राज्यों की ओर से इस वैक्सीन को खरीदा भी जा रहा है। जीएसटी परिषद की बैठक से पहले इस मुद्दे को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि क्या भारत में कोरोना वैक्सीन टैक्स-फ्री हो जाएगी? आज यानी गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की रेट फिटमेंट कमेटी की बैठक है जिसमें इस विषय पर विचार विमश किया जा सकता है।

आपको बता दें कि भारत में अभी कोरोना वैक्सीन पर 5% जीएसटी लगती है। ऐसे में गुरुवार को रेट फिटमेंट कमेटी की बैठक में कोरोना वैक्सीन को GST से पूरी तरह से मुक्त करने के मुद्दे पर विचार होगा, लेकिन इसको लेकर आखिरी निर्णय तो जीएसटी काउंसिल को ही लेना है।

7 महीने के बाद इस बार 28 मई को होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक

इस बार जीएसटी काउंसिल की बैठक 28 मई को होगी, जोकि 7 महीने के बाद होने जा रही है। इस बैठक में विपक्षी दलों द्वारा केन्द्र सरकार से कोरोना वैक्सीन, दवाओं और अन्य राहत सामग्रियों पर जीएसटी हटाने की मांग रखी जा सकती है। इसके अलावा इस बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चाएं होगी।

Hitesh

Advertising