जेनसार टेक का मुनाफा 2 फीसदी बढ़कर

Friday, Jul 22, 2016 - 06:17 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में डीबी कॉर्प का मुनाफा 61.4 फीसदी बढ़कर 103.8 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में डीबी कॉर्प का मुनाफा 64.3 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में डीबी कॉर्प की आय 20.5 फीसदी बढ़कर 570.4 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में डीबी कॉर्प की आय 473.4 करोड़ रुपए रही थी।

सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में डीबी कॉर्प का एबिटडा 119.5 करोड़ रुपए के मुकाबले 181.2 करोड़ रुपए हो गया है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में डीबी कॉर्प का एबिटडा मार्जिन 25.3 फीसदी से बढ़कर 31.8 फीसदी हो गया है।

जेनसार टेक का मुनाफा
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में जेनसार टेक का मुनाफा 2 फीसदी बढ़कर 76.5 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में जेनसार टेक का मुनाफा 75 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में जेनसार टेक की आय 8.2 फीसदी बढ़कर 756.8 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में जेनसार टेक की आय 699.3 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में जेनसार टेक का एबिटडा 107.4 करोड़ रुपए के मुकाबले 105.1 करोड़ रुपए हो गया है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में जेनसार टेक का एबिटडा मार्जिन 15.4 फीसदी से घटकर 13.9 फीसदी हो गया है।

पहली तिमाही में रेमंड का मुनाफा घटा
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में रेमंड को 17 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। जबकि वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में रेमंड को 14 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में रेमंड की आय 4 फीसदी बढ़कर 1089 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में रेमंड की आय 1047 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में रेमंड का एबिटडा 60 करोड़ रुपए के मुकाबले 63 करोड़ रुपए हो गया है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में रेमंड का एबिटडा मार्जिन पिछले शाल के समान अवधि के 5.7 फीसदी पर बरकरार रहा है। 

वोडाफोन की जून तिमाही आय 3.4 प्रतिशत घटा 
दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन इंडिया की राजस्व आय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 3.4 प्रतिशत घटकर 1.57 अरब पौंड (करीब 13,900 करोड़ रुपए) रही। हालांकि, इस दौरान कम्पनी की डेटा आय में 22 फीसदी से अधिक वृद्धि रही। रुपए का मूल्य घटने और नियमनों से आय कम रहने से उसके कारोबार पर असर पड़ा। लंदन की इस कम्पनी ने एक बयान में बताया कि उसकी सेवा आय वृद्धि बेहतर होकर 6.4 प्रतिशत रही जो पिछली तिमाही में 5.3 प्रतिशत थी। कम्पनी की डाटा ब्राउजिंग आय में वृद्धि 22.3 प्रतिशत रही है लेकिन यह पिछली तिमाहियो के मुकाबले कम है। इससे पता चलता है कि कम्पनी के ग्राहकों की वृद्धि कम हुई है।  

कम्पनी ने यह भी बताया कि उसका बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम कभी  भी आ सकता है हालांकि, उसने इसके लिए कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई। कम्पनी ने कहा कि एमटीआर कटौती समेत अन्य नियामकीय बेेडिय़ों को हटाकर, रोमिंग दरों की निश्चित सीमा और सेवाकर में वृद्धि से सेवा आय 7.7 प्रतिशत बढ़ी जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में यह 10.2 प्रतिशत बढ़ी थी। इस अवधि के दौरान कम्पनी ने अपने 3जी क्षेत्र में 3,300 स्थानों को जोड़ा जबकि 4जी का विस्तार 9,700 स्थानों तक किया। आलोच्य अवधि के दौरान कम्पनी के सक्रिय डेटा ग्राहकों की संख्या पिछले साल के 6.68 करोड़ से बढ़कर 6.97 करोड़ हो गई। 3जी, 4जी ग्राहकों की संख्या 46 प्रतिशत बढ़कर 3.23 करोड़ तक पहुंच गई। उसके चार बड़े शहरी क्षेत्रों में स्मार्टफोन घनत्व 54 प्रतिशत हो गया।  

Advertising