Zee Entertainment का मुनाफा 6.7 गुना बढ़ा

Wednesday, May 10, 2017 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में जी एंटरटेनमेंट का मुनाफा 6.7 गुना बढ़कर 1514 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में जी एंटरटेनमेंट का मुनाफा 227 करोड़ रुपए रहा था। जनवरी-मार्च तिमाही में जी एंटरटेनमेंट को 1223 करोड़ रुपए का एकमुश्त मुनाफा हुआ है। जी एंटरटेनमेंट को सोनी से पहले चरण में 33 करोड़ डॉलर मिले हैं। जी एंटरटेनमेंट को सोनी को स्पोर्ट्स कारोबार बेचकर रकम मिली है। जी एंटरटेनमेंट ने 2.5 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एेलान किया है।

आय
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में जी एंटरटेनमेंट की आय मामूली बढ़कर 1528 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में जी एंटरटेनमेंट की आय 1522 करोड़ रुपए रही थी।

एबिटडा
साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में जी एंटरटेनमेंट का एबिटडा 416 करोड़ रुपए से बढ़कर 469 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में जी एंटरटेनमेंट का एबिटडा मार्जिन 27 फीसदी से बढ़कर 30.7 फीसदी रहा है।

विज्ञापन आय 
सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में जी एंटरटेनमेंट की घरेलू विज्ञापन से आय 8.1 फीसदी बढ़ी है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में जी एंटरटेनमेंट की विज्ञापन आय 847.2 करोड़ रुपए से घटकर 846.9 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में जी एंटरटेनमेंट की सब्सिक्रिप्शन से आय 594 करोड़ रुपए से घटकर 558 करोड़ रुपए रही है।

Advertising