‘नस्लवादी'', ‘भेदभावपूर्ण'' वीडियो पर प्रतिबंध लगाएगा यूट्यूब

Wednesday, Jun 05, 2019 - 11:39 PM (IST)

वाशिंगटनः यूट्यूब ने बुधवार को कहा कि वह नस्लवाद और भेदभाव को बढ़ावा देने वाले या उनका महिमामंडन करने वाले वीडियो पर प्रतिबंध लगाएगा। साथ ही वह यहूदी नरसंहार या सैंडी हूक स्कूल गोलीबारी जैसी दस्तावेजों से प्रमाणित हिंसक घटनाओं को नकारने वाले वीडियो पर भी रोक लगाएगा।

गूगल के मालिकाना हक वाले वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म की यह घोषणा घृणा और हिंसा वाली सामग्री को हटाने के इंटरनेट के प्रयासों में नवीनतम कदम है। यूट्यूब ने कहा कि आज हम घृणा वाले भाषण की नीति में एक और कदम बढ़ा रहे हैं खासतौर से उन वीडियो को प्रतिबंधित करके जिनमें भेदभाव को न्यायोचित ठहराते हुए आरोप लगाया जाता है कि किसी समूह का किसी अन्य समूह पर वर्चस्व है। एएफपी गोला

 

Pardeep

Advertising