कोरोना के चलते कैंसिल हुई शादी तो ना हो परेशान, आपका पूरा पैसा मिलेगा वापस

Sunday, Mar 15, 2020 - 11:36 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के चलते जहां स्कूल और कॉलेज बंद हैं तो वहीं शादियों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। हालात यह हो गए हैं कि लोग मास्क पहनकर शादी समारोह में पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं कई जगह तो शादी समारोह पर ही रोक लगा दी गई है। अगर आपको भी इमरजेंसी में शादी कैंसिल करनी पड़ रही है तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि वेडिंग इंश्‍योरेंस की मदद से आप अपना पूरा वापस ले सकते है। जानिए क्या है ये इंश्‍योरेंस और आप कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ। 

 

क्‍या है शादी का बीमा 
भारत में ICICI Lombard, Future Generali, Oriental Insurance, Bajaj Allianz जैसी कंपनियां वेडिंग इंश्योरेंस देती हैं। शादी के लिए इंश्योरेंस कंपनियां कई तरह की पॉलिसी तैयार रखती हैं। आपकी जरूरत के मुताबिक पैकेज तैयार रहता है। यानी की शादी कैंसल होने पर, आपके जेवर चोरी होने पर शादी के अचानक बाद एक्‍सीडेंट होने पर या शादी रुक जाने पर। ऐसी तमाम समस्याओं के लिए वेडिंग इंश्‍योरेंस आपकी सहायता और सुरक्षा करेगा।

 

कब लें शादी बीमा पॉलिसी
वैसे तो शादी बीमा पॉलिसी शादी की डेट फिक्‍स होने पर या शादी के दो साल पहले ही ली जाती है। लेकिन अगर आपकी शादी अगले साल ही होने वाली है तो टेंशन की कोई बात नहीं है आप रिसेप्‍शन और अन्‍य खर्चों के लिए बीमा करा सकते हैं।


इंश्योरेंस में ये होता है कवर 

  • शादी के लिए बुक किए हुए किसी हॉल या रिसॉर्ट के एडवांस पैसे
  • ट्रैवल एजेंसियों को दिया गया एडवांस
  • होटल की एडवांस बुकिंग पेमेंट
  • शादी के कार्ड छपने पर दी गई पेमेंट
  • सजावट और म्यूजिक के लिए
  • शादी के वेन्यू सेट से लेकर अन्य सजावट

 

वेडिंग इंश्योरेंस में यह नही होगा कवर 

  • किसी भी तरह का आकंतकवादी हमला 
  • शादी का अचानक से कैंसल हो जाना
  • दूल्हे या दुल्हन का किडनैप हो जाना
  • शादी में दूल्हा या दुल्हन के खुद की गलती से फ्लाइट या ट्रेन का मिस हो जाना
  • शादी के वेन्यू का अचानक से बदल देना या कैंसल होना
  • किसी भी तरह से इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल खराबी की वजह से
  • शादी के वेन्यू की गलत देखरेख से हुआ नुकसान
  • खुद को जानबूझकर किसी तरह का नुकसान पहुंचाना या आत्महत्या करना

vasudha

Advertising