FB पर नहीं है आपका अकाउंट, फिर भी कंपनी के पास है आपकी सारी जानकारी

Thursday, Apr 12, 2018 - 01:34 PM (IST)

वाशिंगटनः फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि उनके निजी डेटा भी तीसरे पक्ष को बेचे गए हैं। वह कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल का हवाला दे रहे थे। बुधवार को दूसरे दिन जुकरबर्ग से अमेरिकी कांग्रेस मेंबर्स ने पूछताछ की गई। फेसबुक ने बताया है कि 8.7 करोड़ लोगों की निजी जानकारी हासिल की गई। ऐसा तब हुआ जब 270,000 यूजर्स ने पर्सनैलिटी क्विज में हिस्सा लिया था। इन यूजर्स के साथ ही इनके दोस्तों के डेटा को भी एक बाहरी एप ने हासिल किया। वहीं अमेरिकी कांग्रेस मेंबर्स ने क्या आप उन यूजर्स का भी डेटा कलेक्ट करते हैं जिनका अकाउंट फेसबुक पर नहीं है। इस पर जुकरबर्ग ने माना कि वो नॉन फेसबुक यूजर्स का भी डेटा कलेक्ट करते हैं।

नॉन फेसबुक यूजर्स का ऐसे कलेक्ट होता है डेटा
आपने फेसबुक पर अकाउंट ही नहीं बनाया तो कैसे आपका डेटा कलेक्ट हो रहा है, इसका जवाब है कि आप इंटरनेट यूजर हैं तो यह मुमकिन है। इंटरनेट यूजर दिनभर में कई तरह की वेबसाइट खोलते हैं। कई बार उन वेबसाइट्स पर कोई फोटो या ऐड आप देखते हैं तो उसे उसके नीचे बने लाइक और शेयर बटन को क्लिक कर देते हैं। वो लाइक और शेयर का बटन फेसबुक का ही होता, ऐसे में आपकी जानकारी फेसबुक तक पहुंचती है। अगर आपने उस लाइक या शेयर बटन को क्लिक भी नहीं किया लेकिन आपने थर्ड पार्टी वेबसाइट पर कुछ समय बिताया है और या वहां पर आई किसी फोटो की जानकारी को देखना चाहा तब भी आपका डेटा फेसबुक के साथ शेयर हो जाता है।

 

Seema Sharma

Advertising