पूंजी निवेश की खबरों के बीच येस बैंक का शेयर 10% टूटा

Tuesday, Dec 10, 2019 - 06:40 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के यस बैंक का शेयर मंगलवार को करीब 10 प्रतिशत टूट गया। इस तरह की खबरें आई हैं कि बैंक को अपनी दो अरब डॉलर की धन जुटाने की योजना में दिक्कतें आ रही हैं। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 10.05 प्रतिशत टूटकर 50.55 रुपए पर आ गया। दिन में कारोबार के दौरान यह 12.27 प्रतिशत तक नीचे आया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 10.4 प्रतिशत के नुकसान से 50.40 रुपए पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 13.68 प्रतिशत तक लुढ़का था। खबरों में कहा गया है कि बैंक संभवत: प्रस्तावित पूंजी निवेश की पेशकश को खारिज करेगा। 

हालांकि, कारोबार बंद होने के बाद यस बैंक ने कहा कि वह दो अरब डॉलर जुटाने के लिए अन्य संभावित निवेशकों की तलाश जारी रखेगा। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि उसका निदेशक मंडल सिटैक्स होल्डिंग्स और सिटैक्स इन्वेस्टमेंट ग्रुप की 50 करोड़ डॉलर की पेशकश पर सकारात्मक तरीके से विचार करेगा। इस बारे में अगली बोर्ड बैठक में अंतिम फैसला किया जाएगा। 

jyoti choudhary

Advertising