Yes Bank के profit में 60 फीसदी कमी, पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 45 करोड़ रुपए

Wednesday, Jul 29, 2020 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्ली: यस बैंक ने बताया कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही के दौरान उसका एकल शुद्ध लाभ 45.44 करोड़ रुपये रहा। निजी क्षेत्र के बैंक ने पिछले साल की समान तिमाही में 113.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। यस बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 32.8 प्रतिशत घटकर 6,106.74 करोड़ रुपये रही, जो 2019-20 की समान अवधि में 9,088.80 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय घटकर 5,486.08 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,816.14 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही के लिए बैंक ने फंसे हुए कर्ज और आकस्मिक व्यय के लिए 1,086.61 करोड़ रुपये का प्रावधान किया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,784.11 करोड़ रुपये था।जून तिमाही में समेकित आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 95.56 करोड़ रुपये से घटकर 34.05 करोड़ रुपये रह गया।

इस दौरान बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में पर्याप्त गिरावट हुए, और 30 जून 2020 तक कुल अग्रिम के मुकाबले उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 17.30 प्रतिशत थी। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 5.01 और मार्च 2020 में समाप्त हुई तिमाही के दौरान 16.80 प्रतिशत था। बैंक का शुद्ध एनपीए 4.96 फीसदी रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2.9 फीसदी था। बीएसई में यस बैंक का शेयर 3.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11.90 रुपये पर बंद हुए।
 

 

 

rajesh kumar

Advertising