भूषण स्टील के समाधान से यस बैंक ने वसूल किए 184 करोड़ रुपए

Wednesday, May 23, 2018 - 01:09 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के यस बैंक ने दिवालिया कंपनी भूषण स्टील को टाटा स्टील को बेचे जाने से 184 करोड़ रुपए वसूल किए। इसी के साथ बैंक की कुल वसूली 216 करोड़ रुपए हो गई, जो कि भूषण स्टील के लिए किए गए उसके वास्तविक दावे (325 करोड़ रुपए) का 66 प्रतिशत है।

बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया, 'राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण/दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आई.बी.सी.) की कार्रवाई के तहत भूषण स्टील की बिक्री के आधार पर उसने 184 करोड़ रुपए की वसूली की है। बैंक ने भूषण स्टील से 325 करोड़ रुपए की वसूली का दावा किया था।' बैंक ने इससे पहले गिरवी पड़े शेयरों की बिक्री करके 32 करोड़ रुपए की वसूली की थी। अब बैंक की कुल वसूली 216 करोड़ रुपए (66 प्रतिशत) हो गई है।

यस बैंक ने कहा कि इस वसूली के बाद अब उसके प्रावधान में 36 करोड़ रुपए की कमी आई है। पिछले वर्ष जून में भारतीय रिजर्व बैंक की आंतरिक सलाहकार समिति ने 12 खातों की पहचान की थी, जिसमें प्रत्येक खाते में 5,000 से अधिक का बकाया कर्ज था और यह बैंकों के कुल एनपीए का 25 प्रतिशत था।

jyoti choudhary

Advertising