यस बैंक ने QIP के जरिए जुटाए 1930 करोड़, शेयरों में आई तेजी

Friday, Aug 16, 2019 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्लीः यस बैंक ने शुक्रवार को बताया कि उसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए 1930 करोड़ रुपए जुटाए हैं। चुने गए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) को 2 रुपए फेस वैल्यू वाले 23.1 करोड़ शेयर 83.55 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से दिए गए हैं।

बैंक ने बताया कि उसके इश्यू को फॉरेन और डोमेस्टिक QIB की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। क्यूआईपी से बैंक के शेयरहोल्डर बेस का बेहतर डायवर्सिफिकेशन हुआ है। फंड जुटाने की खबर आने के बाद इंट्रा डे में यस बैंक के शेयरों में 5% तक की तेजी आई थी। हालांकि कारोबार के अंत में यस बैंक के शेयर 2.55 फीसदी बढ़कर 78.50 रुपए पर बंद हुए।

मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (जून तिमाही) में यस बैंक का नेट प्रॉफिट 90.97 फीसदी गिर गया था। अन्य आमदनी घटने और ज्यादा प्रोविजनिंग की वजह से यह गिरावट आई है। 30 जून 2019 को खत्म तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 113.76 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1260.36 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी की अन्य आमदनी में भी कमी हुई है। जून तिमाही में कंपनी की अन्य आमदनी 24.88 फीसदी गिरकर 1272.66 करोड़ रुपए रह गई है। 

Supreet Kaur

Advertising