यस बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 10% बढ़कर 343 करोड़ रुपए पर

Saturday, Jul 22, 2023 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) नियंत्रित यस बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ 343 करोड़ रुपए रहा। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी। बैंक ने बताया कि उसके फंसे हुए कर्ज में भारी कमी आई है। मुंबई मुख्यालय वाले निजी बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 311 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

बैंक के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक ने क्रमिक रूप से लाभप्रदता में लगभग 69.2 प्रतिशत की वृद्धि की है। बैंक का अधिकांश हिस्सा अब अन्य ऋणदाताओं के स्वामित्व में है। यस बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय 7,584 करोड़ रुपए हो गई, जो अप्रैल-जून, 2022 में 5,876 करोड़ रुपए थी। 

बैंक की ब्याज से आय 6,443 करोड़ रुपए हो गई, जो जून, 2022 तिमाही में 5,135 करोड़ रुपए थी। इसकी संपत्ति की गुणवत्ता में काफी सुधार देखा गया। जून तिमाही में सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) पिछले साल के 13.4 प्रतिशत से घटकर सकल अग्रिम का दो प्रतिशत हो गईं। इसी तरह शुद्ध एनपीए जून, 2022 के 4.2 प्रतिशत से गिरकर अब एक प्रतिशत हो गया। 
 

jyoti choudhary

Advertising