Yes Bank: मुनाफा 30.6% बढ़ा, ब्याज आय 30.3% बढ़ी

Thursday, Jan 19, 2017 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में यस बैंक का मुनाफा 30.6 फीसदी बढ़कर 882.6 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में यस बैंक का मुनाफा 675.7 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में यस बैंक की ब्याज आय 30.3 फीसदी बढ़कर 1507 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में यस बैंक की ब्याज आय 1157 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यस बैंक का ग्रॉस एनपीए 0.83 फीसदी से मामूली बढ़कर 0.85 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में यस बैंक का नेट एनपीए बिना बदलाव के 0.29 फीसदी रहा है। यस बैंक के एनपीए पर गौर करें तो तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 916.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 1006 करोड़़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यस बैंक का नेट एनपीए 323 करोड़ रुपए से बढ़कर 342.4 करोड़ रुपए रहा है।

फेडरल बैंक का मुनाफा 26.4% बढ़ा
वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में फेडरल बैंक का मुनाफा 26.4 फीसदी बढ़कर 205.6 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में फेडरल बैंक का मुनाफा 162.7 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में फेडरल बैंक की ब्याज आय 30.7 फीसदी बढ़कर 791.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में फेडरल बैंक की ब्याज आय 605.7 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में फेडरल बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.78 फीसदी से मामूली घटकर 2.77 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में फेडरल बैंक का नेट एनपीए 1.61 फीसदी से घटकर 1.58 फीसदी रहा है। फेडरल बैंक के एनपीए पर गौर करें तो तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 1819.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 1951.5 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में फेडरल बैंक का नेट एनपीए 1039.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 1102.4 करोड़ रुपए रहा है

Advertising