यस बैंक ने एक लाख रुपए की सावधि जमा पर कोविड-19 स्वास्थ्य बीमा कवर की पेशकश की

Saturday, May 16, 2020 - 01:33 PM (IST)

मुंबईः जमा राशि को बढ़ाने की दिशा में पहल करते हुए निजी क्षेत्र के यस बैंक ने शुक्रवार को कोविड-19 बीमारी के लिए स्वास्थ्य बीमा कवर के साथ सावधि जमा उत्पाद की पेशकश की है। बैंक की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैंक ने इस उत्पाद के लिए रिलायंस जनरल इश्योंरेंस के साथ गठबंधन किया है। इसके तहत एक लाख रुपए से अधिक की नई सावधि जमा पर 25,000 रुपए के बीमा कवर के लिए प्रीमियम का भुगतान बैंक खुद करेगा।

यस बैंक को मार्च महीने में भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में बैंकों के एक समूह ने पूंजी डालकर संकट से उबारा है। जमा राशि में गिरावट के चलते संकट में घिरने के बाद रिजर्व बैंक ने उसके कामकाज पर रोक लगा दी थी। वित्त वर्ष 2019-20 की समाप्ति पर बैंक के लिए उसकी जमा पूंजी में 53 प्रतिशत गिरावट के साथ हुई। 

बैंक की इस नई सावधि जमा योजना के तहत एक लाख रुपए की एक साल अथवा इससे अधिक की सावधि जमा पर 7.25 प्रतिशत ब्याज के साथ स्वास्थ्य बीमा कवर भी दिया जाएगा। इसके साथ ही जमाकर्ता के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने पर उसे मोटेतौर पर 25,000 रुपए का बीमा लाभ उपलब्ध होगा।
 

jyoti choudhary

Advertising