Yes Bank का नया CEO खोजने में देरी, निवेशकों के डूबे 43000 करोड़

Friday, Sep 28, 2018 - 12:40 PM (IST)

नई दिल्लीः यस बैंक के प्रदर्शन और इसके अगले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति में हो रही देरी के कारण पिछले पांच हफ्तों के दौरान निवेशकों को 43 हजार करोड़ रुपए का भारी नुक्सान हुआ। बैंक बोर्ड ने हाल ही में रिजर्व बैंक को सीईओ राणा कपूर का कार्यकाल तीन साल बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन रिजर्व बैंक ने बोर्ड की यह मांग ठुकरा दी। गुरुवार को यस बैंक का शेयर बीएसई पर 9.14 फीसदी गिरकर 203.20 रुपए पर बंद हुआ।

साल-दर-साल आधार पर यस बैंक के शेयर की कीमत 34 फीसदी घटी है। वहीं 25 सितंबर को यस बैंक ने आरबीआई को राणा कपूर का कार्यकाल सितंबर 2019 तक बढ़ाने की मंजूरी मांगी है। विशेषज्ञों का मानना है कि रिजर्व बैंक की ओर से मंजूरी मिलने की संभावना कम है।

र्ड ने नए सीईओ के लिए सर्च कमेटी बनाने का फैसला किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि बोर्ड अब तक सीईओ को लेकर स्पष्ट तस्वीर पेश नहीं कर सका है और न ही यह बताने में सफल हो सकता है कि बैंक की आगे की क्या योजना है। निवेशकों में नकारात्मक धारणा बनी हुई है जिस कारण बाजार में बैंक के शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

Supreet Kaur

Advertising