यस बैंक संकट: फोनपे ने कहा फिर सामान्य हो चुका है डिजिटल भुगतान

Sunday, Mar 08, 2020 - 10:36 PM (IST)

नई दिल्लीः डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने रविवार को कहा कि यस बैंक पर प्रतिबंधों के कारण उसकी सेवाएं 24 घंटे तक प्रभावित रहने के बाद फिर सामान्य हो गई हैं और अब उपयोगकर्ता आम दिनों की तरह इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक शनिवार को 2.5 लाख से अधिक ग्राहकों ने फोनपे का इस्तेमाल किया।

बयान में कहा गया कि इस डिजिटल प्लेटफार्म ने पिछले 24 घंटे में तेजी से वापसी की है और इस दौरान 4,000 करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन हुआ। इस दौरान सात करोड़ से अधिक लोगों ने फोनपे का इस्तेमाल किया, जो अब तक सबसे अधिक है। आरबीआई के यस बैंक के कामकाज पर रोक लगाने के बाद फोनपे की सेवाएं करीब 24 घंटे तक बाधित रही थीं।

बयान के मुताबिक फोनपे की टीम ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और नए यूपीआई साझेदार आईसीआईसीआई के साथ रात भर काम किया और यह सुनिश्चित किया कि उसकी सभी सेवाएं एक दिन के भीतर सुचारू रूप से काम करने लगें।

 

Pardeep

Advertising