Year Ender 2021: सेंसेक्स-निफ्टी में आया उछाल, इन शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

Saturday, Dec 18, 2021 - 01:30 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः साल 2021 में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। यह साल न सिर्फ भारतीय शेयर बाजार, बल्कि वैश्विक बाजार के लिए भी काफी घटनाक्रमों वाला रहा। मार्च 2020 में जब कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक दी तब से घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव आया है। साल 2021 में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने घरेलू बाजार में तहलका मचा दिया। 

1 जनवरी 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 47,868.98 पर बंद हुआ था। वहीं इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14,868.50 के स्तर पर था। अब 2021 के आखिरी महीने में सेंसेक्स जनवरी के मुकाबले काफी बढ़ चुका है। फिलहाल सेंसेक्स 58,800 के करीब कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी जनवरी 14,868.50 के मुकाबले अब 17,550 के करीब कारोबार कर रहा है।

शेयर इंडिया सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष और हेड ऑफ रिसर्च रवि सिंह ने बताया कि इस साल किन कारकों से बाजार में तेजी आई और किन मल्टीबैगर शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया।

ये रहे 2021 के मल्टीबैगर स्टॉक
रवि सिंह ने बताया, 'बीएसई 500 के बालाजी एमाइंस, हैप्पीएस्ट माइंड्स और दीपक फर्टिलाइजर्स ने 2021 में भारी रिटर्न दिया है और ये 2021 के मल्टीबैगर स्टॉक रहे हैं। वहीं स्मॉल और मिड कैप सेगमेंट में सीडीएसएल, मास्टेक और रूट मोबाइल ने भी बाजार में बेहतर प्रदर्शन किया है।'

2021 में इन कारकों से आई वृद्धि
2021 में बाजार में बढ़त के प्रमुख कारकों में मैक्रो संकेतक, मजबूत वैश्विक तरलता, आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि, टीकाकरण में वृद्धि, खपत से संबंधित डेटा में सुधार और कॉर्पोरेट आय में तेज सुधार शामिल थे।

लार्ज कैप की तुलना में सस्ता होने के कारण, आर्थिक सुधार में मिड और स्मॉल कैप बहुत तेजी से बढ़े। सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने के लिए मौद्रिक तरलता के साथ-साथ इन क्षेत्रों में FPI और खुदरा भागीदारी की बढ़ती रुचि से क्षेत्रों को लंबी अवधि में लाभ होगा। विनिर्माण और बुनियादी ढांचे में अधिक सरकारी रिफॉर्म्स पाइपलाइन में हैं। हम उम्मीद करते हैं कि मिड और स्मॉल कैप में स्टॉक अगले साल भी बढ़ेंगे।
 

jyoti choudhary

Advertising